सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को सिमडेगा-राउरकेला एनएच का नजारा कुछ अलग ही नजर आ रहा था। सोमवार की सुबह सड़क में गेरुवा वस्त्र पहने श्रद्धालुओं के सैलाब और बोलबम का नारे से पूरा शहर शिवमय हो गया था। हजारों की संख्या में वेदव्यास नदी से जल उठाकर सरना मंदिर जा रहे शिवभक्तों के सैलाब से पथ बाबा नगरी देवघर की तरह दिखाई दे रहा था। केसरिया वस्त्र धारण किए कांवरियों ने बोलबम के नारे लगाते हुए वातावरण में शिवभक्ति की सुगंध घोल दी। सड़क में उतरे आस्था के महासैलाब को देखकर पूरे शहरवासी भी सड़क पर उत्साहित होकर कांवरियो की सेवा करते दिखाई दिए। किसी ने कांवरियो के लिए फल की व्यवस्था की तो किसी ने चाय नाश्ते की। कई लोगों ने पानी के फुहारे से शिवभक्तों को नहला कर उनकी थकान को दूर करने का प्रयास किया। सोमवार को स...