किशनगंज, अगस्त 9 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित कालू चौक से मेला कैंपस होते हुए खगड़ा पासवान टोला जाने वाली सड़क जर्जर है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हैं जिसमें आना-जाना काफी मुश्किल है। खासकर बरसात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...