गंगापार, दिसम्बर 7 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय जनता के काफी प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से डोरवा-सोंराव मार्ग की सुध ले ली गई। इस समय सड़क की मरम्मत व लेपन का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लेपन में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे काम हुआ तो कुछ ही दिन में सड़क निर्माण भी हुआ है इसके कोई नामोनिशा का पता नहीं चलेगा। बकचून्दा गांव के बालकृष्ण तिवारी, सोंराव गांव के आलोक शुक्ल ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। लेपन कार्य का समतलीकरण सही न होने से सड़क दो भागों में बंट गई है। बताया कि टूटी सड़क पर गिट्टी व मोरंग का कार्य किया जाना जरूरी था, ऐसा न कर सिर्फ गिट्टी बिछाकर तारकोल युक्त गिट्टी बिछा दी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि डोरवा सोंराव मार्ग पर पटरी पूरी तरह से गायब है, सड़क के दोनों ओ...