बलरामपुर, मई 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। नगर पंचायत तुलसीपुर के तहसील चौराहा से नई बाजार जाने वाली सड़क पर नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को मस्जिद के अन्दर भारी संख्या में नमाज पढ़ने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं। लोगों को गंदा पानी के बीच सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं। समस्या पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने गंदे पानी के उचित निकासी करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...