बाराबंकी, मई 26 -- सिरौलीगौसपुर। रामनगर से बदोसरांय कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग की डामरीकृत सड़क की कच्ची पटरी बारिश के मौसम के पहले ही बह गई। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन सवार प्राय: दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस सड़क को एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग खंड एक ने करवाया है। विभाग के सहायक अभियंता से जब दूरभाष पर इस बारे में बातकी गई तो उनका कहना है कि पटरी निर्माण के लिए विभाग के पास पैसा नहीं है। बताते चलें कि रामनगर से बदोसरांय बरोलिया पारिजात धाम होते हुए मदारपुर कोटवाधाम, टिकैत नगर मार्ग पर हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कॉलेज, पारिजात धाम बरोलिया, मोहद्दीपुर, मीरापुर, मदारपुर, सत्यनाम पुरवा, कोटवाधाम, रानीकटरा इत्यादि गांवों के पास उपर्युक्त डामरीकृत सड़क के दोनों तरफ साइड की कच्ची मिट्टी की पटरी गायब हो गई...