साहिबगंज, अप्रैल 13 -- बोरियो। थाना क्षेत्र के जिरूल मोड़ से भाड़े के घर में रह रहे सड़क बनाने वाली कम्पनी के कर्मचारियों के निवास स्थल के बाहर रखे एक ट्रेक्टर की चोरी शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पटलोहरा में सड़क बनाने वाली पाकुड़ की कन्ट्क्सन कम्पनी का ट्रेक्टर- नम्बर जेएच 17 भी 7474 की चोरी अज्ञात चोरों ने करली। ट्रेक्टर में पांच बोरी सिमेंट एवं लकड़ी का तख्ता लोड था। कम्पनी के साईट मैनेजर रुपेश राऊत ने बताया कि हमलोग पटलोहरा सड़क बनाने के लिए जिरूल मोड़ स्थित एक भाड़े के घर में रह रहें हैं। घर के बाहर रखे ट्रेक्टर की चोरी कल रात अज्ञात चोरों ने कर ली। रूपेश ने बताया कि शनिवार पांच बजे शाम को पटलोहरा रोड का काम करके जिरूल आ गए थे। शाम को हीं ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा कर दिए थे। घर के बाहर दो ट्रेक्टर...