गंगापार, अक्टूबर 12 -- दोपहर एक बजे के लगभग मेजारोड बाजार में सड़क पार कर रहे युवक की अनियंत्रित बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में युवक के हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दुर्घटना में शामिल रहे बाइक सवार को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। डेलौंहा गांव निवासी अरविन्द कुमार तिवारी किसी काम से मेजारोड बाजार गए थे, वह मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग को पार कर रहे थे कि इसी बीच अनियंत्रित बाइक से टकरा गए। बाजारवासियों को कहना है कि पुलिस की वाहन चेंकिग के बावजूद बाइक से फर्राटा भरने वालों की चाल में कोई कमी नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...