प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- कुंडा, संवाददाता। देर रात हाईवे पर सड़क पार करते समय हादसे में मजदूर की मौत हो गई। साथी ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी बदलू गौतम का 35 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार कुंडा इलाके में कहीं मजदूरी करता था। बुधवार देररात वह कहीं से लौटा तो अपने ठिकाने पर जाने को मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इंदारा के आगे नए मंदिर के पास प्रयागराज-लखनऊ हाईवे की सड़क पर पार करने लगा। पैदल सड़क पार करते समय श्रवण कुमार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी तो वह दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। उसके साथ रहे साथी राजेन्द्र यादव ने उसको एम्बुलेंस से स...