सहरसा, जून 7 -- कहरा। सहरसा - सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में बरियाही बाजार मे कीर्तन भवन के समीप सड़क पर बिजली का कई खम्भा मुख्य सड़क पर ही गड़ा हुआ हैI जबकि सिमरीबख्तियारपुर अनुमण्डल क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़नेवाली यह मुख्य एवं अतिव्यस्त मार्ग है। मुख्य मार्ग में पोल रहने के कारण सड़क चौड़ीकरण किए जाने के बावजूद भी हटिया के दिन बुध एवं शनिवार को यहां वाहनों का जाम सा लगने से लोगों को काफी परेशानी होता है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क पर ग़ड़े पोल हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...