बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- गुलावठी। क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने को पुलिस ने लोक निर्माण विभाग से सड़कों पर सफेद पट्टी (लेन मार्किंग), डिवाइडर और अन्य यातायात संकेत लगाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग को संबोधित पत्र एसएसपी को भेजकर जानकारी दी है कि गुलावठी में बुलंदशहर, सिकंद्राबाद व सैदपुर रोड पर सफेद पट्टी (लेन मार्किंग), डिवाइडर और अन्य यातायात संकेत नहीं लगे हुए हैं। यहां तक की इन मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था भी ठीक नहीं है। आए दिन इन मार्गों पर सड़क हादसे भी होते रहते हैं। इन मार्गों पर सड़क किनारे खाई जैसी स्थिति है। यातायात जागरूकता माह भी चल रहा है और सर्दियों में कोहरे के कारण हादसे अधिक होने का खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...