लखीसराय, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना हेतु वाहनों की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, लखीसराय में मतगणना कार्य संपन्न होना है। मतगणना कार्य को पूर्णतः सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु विशेष योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डायट परिसर, लखीसराय में की गई है। अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग बालिका विद्यापीठ, लखीसराय में की गई है। अभ्यर्थी एवं...