भभुआ, जून 16 -- (पेज चार) चैनपुर। हाटा नगर पंचायत क्षेत्र में बस पड़ाव नहीं है। ऐसे में चालक अपने वाहनों बस, जीप, मैजिक, ई रिक्शा, ऑटो को सड़क पर खड़ा कर यात्रियों को उतारने व सवार करने का काम कर रहे हैं, जिससे सड़क जाम हो जा रही है। हाटा के भरत सेठ बताते हैं कि इस बाजार में दुर्गावती, चैनपुर, चांद व भभुआ प्रखंड के कई गांवों के लोग खरीद-बिक्री करने आते हैं। इस रूट से दर्जनों यात्री बसों का परिचालन होता है। सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते जहां-तहां वाहनों का ठहराव होता है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। यहां के लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधि से करते रहे हैं। लेकिन, अब इसका समाधान नहीं हो सका है। हाटा के संतोष तिवारी बताते हैं कि वाहन ऑपरेटर सड़क या उसके किनारे गाड़ियां आड़ी-तिरछी या जहां जगह मिली वहीं खड़ी कर देते हैं, जि...