गया, मई 12 -- शहर के जीबी रोड केदारनाथा मार्केट के द्वार और एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर फल व सब्जी की मंडी लगती है। सुबह पांच बजे से ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सब्जी और फल उतारे जाने लगते हैं। इतना ही नहीं फल व सब्जी उतारने के बाद सड़क पर ही दुकान लगाकर उसे बेचा भी जाता है। इस कारण प्रतिदिन सड़क पर जाम लगता है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहन जाम में फंस जा रही हैं। इस दौरान कोई पुलिस वाला भी जाम हटाने के लिए नहीं रहता है। अंदर की जगह बाहर लग रहीं दुकानें कुछ महीने पहले इस मार्केट कैंपस से बाहर कुछ लोग सब्जी व फल वालों से टैक्स वसूल रहे थे। उनपर प्राथमिकी दर्ज हो गयी थी। अब बिना किसी डर भय के लोग सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। प्रशासन इसका सुध ले रहा है। इस दौरान सुबह न्यायालय जाने वाले वकील, स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें और सुबह सैर के लिए जान...