झांसी, दिसम्बर 3 -- झांसी/बबीना। कस्बा में नियमित सफाई नहीं हो रही है। शाखा ग्राउंड के पास तथा बबीना रूरल के अंतर्गत हनुमान मंदिर के आसपास सड़क पर कचरे के ढेर मुसीबत बन गए हैं। जिससे भक्तों को दुर्गंध से दिक्कतें हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया हनुमान मंदिर पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद मंदिर परिसर के पास सफाई न होना लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है। सुबह सैर को जाने वाले नागरिक, स्कूल के छात्रझ्रछात्राएं और राहगीर दुर्गंध से परेशान हैं। इसी सड़क मार्ग पर विकास खंड कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित हैं, जबकि सड़क के दोनों ओर कचरे का अंबार लगा हुआ है। लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में कुछ लोग यहां कचरा फेंक जाते हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। लोगों ने उच्चाधिकारिय...