उन्नाव, जून 14 -- परियर। मरौंदा सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी जाम का सबब बन रही है। जिससे इस रोड़ से आवागमन करने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। परियर के सब्जी मंडी में सब्जियों के साथ.साथ आम की भी बिक्री जोरो पर चल रही हैं। अधिकांश आम विक्रेता अपनी आम से भरी क्रेट सड़क पर ही उतार कर बिक्री करने लगते है। जिससे खरीददार भी अपने वाहन वहीं पर इधर.उधर खड़े कर देते हैं। जिससे रोड़ पर जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां जाम के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय चौकी प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शनिवार से पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...