गोरखपुर, जुलाई 29 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच-हाटा मार्ग पर मंगलवार की सुबह यादवपुर गांव के पास सड़क पर एक अर्धनग्न युवक का शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। शव की हालत देख ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है। माना जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है कई दिनों से आस-पास के इलाके में घूम रहा था। किसी वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...