कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- नेवादा विकास खंड के रेही गांव में मुख्य सड़क पर मवेशी बांधने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे भी परेशान हैं। ग्रामीणों के विरोध करने पर दबंग गाली गलौच कर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत थाने के साथ-साथ अधिकारियों से की गई। इसके बाद भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए रास्ते से मवेशियों को हटाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...