लातेहार, अप्रैल 18 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में सुभाष चौक के पास पाइप क्षतिग्रस्त होने से पेयजलापूर्ति का पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है। इस गर्मी में लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लीटर पानी रोज सड़क पर बेकार बह रहा है। रेलकर्मियों ने इस पर नाराजगी जताई है। रेलवे के सम्बन्धित अधिकारी का ध्यान इस ओर नही है। बताया जाता है कि पाइप लीकेज होने से पानी बेकार बहने के कारण सम्बन्धित क्वॉर्टरों में कम पानी आपूर्ति हो रही है। रेलकर्मियों ने पाइप को ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...