लातेहार, फरवरी 25 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी शिव मंदिर के गेट के सामने नाली का बह रहे गंदा पानी धीरे -धीरे तालाब का रूप लेना शुरू कर दिया है। इससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है,अफसोस की बात है कि इस तरफ अब तक किसी विभागीय अधिकारियों का ध्यान नही गया है। स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटने वाले विभाग भी इस तरफ से अपनी आंख मूंदे हुए है। नाली के उस गंदे पानी से बदबू भी आ रही है। सबसे ज्यादा तो उन लोगो को परेशानी हो रही है ,जो मंदिर में पूजा करने जाते -आते हैं। सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा होने से लोग दूसरे रास्ते से भी जाने को मजबूर हो गए हैं। लोगो का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इससे अवगत भी कराया गया है,लेकिन कोई फायदा अब तक नही हुआ है। बरवाडीह पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इससे कोई मतलब नही रख रहे हैं। नाली की सफाई और रि...