किशनगंज, अप्रैल 25 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी चौक पर बुधवार की देर शाम स्थानीय पुलिस के खिलाफ दर्जनों लोगों नें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सीमा सुरक्षा सड़क को जाम करते हुए बासबाड़ी चौक के बीचोंबीच टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यह आरोप लगाया कि पुलिस वाहन जांच के नाम पर आये दिन स्थानीय लोगों को परेशान करती है। मामला उस वक्त ज्यादा तुल पकड़ने लगा जब बुधवार की शाम एक स्थानीय बाइक सवार युवक के पास लाइसेंस नहीं रहने से पुलिस ने 5 हजार का चालान काट दिया। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच मौके पर कहासुनी हो गयी। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियो...