समस्तीपुर, मार्च 20 -- खानपुर। खानपुर प्रखंड अंतर्गत डेकारी चौक से खतुआहा होते हुए खैरी जाने वाली मुख्य सड़क में बीच सड़क पर बिजली पोल गाड़ने से दुर्घटना की आशंका बन गई है। इसकारण से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। लोगों का बताना है कि सड़क पर गाड़ा गया बिजली पोल से जहां आवागमन में असुविधा हो रही है। वहीं बिजली पोल से टकराकर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। चार पहिया वाहन का इस सड़क पर चलना बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल को उखाड़ कर साइड में करने को लेकर कई बार विभाग से आग्रह किया गया है। लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है। लोग अब बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर से बिजली के पोल को नहीं हटवाया गया तो, सड़क जाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...