लातेहार, मार्च 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर के गेट के सामने सड़क पर नाली के गड्ढे से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। वाहनों को बड़ी सम्भल कर यहां से गुजरना पड़ रहा है। ज्ञान कुमार,नीरज कुमार आदि लोगो ने बताया कि सड़क के नीचे से नाली गुजरा हुआ है। पिछले दिन नाली की साफ -सफाई करा कर सड़क पर पानी बहना बंद तो करा दिया गया है,लेकिन सड़क के बीचोबीच और किनारे नाली के जो स्लैब टूट गया है,उस गड्ढे को स्लैब बनवा कर नही ढंका जा रहा है। लोगों को आने -जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाहनों के उस गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होने की हमेशा भय बना रहता है। नाली के गड्ढे रहने पर कई लोगो ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क पर रहे नाली के गड्ढे को ठीक कराने का निवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...