गाजीपुर, जून 22 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरही-बोगना मुख्य मार्ग पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलजमाव वाली सड़क पर धान रोपकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया कि लम्बे समय से दो सौ मीटर के इस सड़क पर जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त है। जनपप्रतिनिधियों और सम्बंधित अधिकारियों से गुहार लगा कर थक हार चुके है, लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है। सीसी रोड का निर्माण नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे से बरही गांव से बोगना जाने वाले लोक निर्माण द्वारा निर्णीत मुख्य मार्ग पर दो सौ मीटर पत्थर डालकर सड़क निर्माण पूर्व में किया गया है। इस मार्ग से बरही, बोगना, पलहीपुर, तरछा, चौबेपुर आदि दसों गांव के लोगों का आवागमन है, जो जलजमाव के कारण इस सड़क से होकर गुजरते है। सड़क पर पत्थर डाले जाने से...