जहानाबाद, जून 22 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क से करपी डीह तक जाने वाली संपर्क पथ कच्ची है। कच्ची सड़क पर आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर धान की बुवाई कर ग्रामीणों ने विरोध जताया। स्थानीय ग्रामीण गुड्डू शर्मा, वार्ड सदस्य श्रीकांत शर्मा, अशोक महतो, बलबीर ठाकुर, वार्ड सदस्य आशिक अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस संपर्क पथ के आधे दूर तक पक्की करण किया गया है। शेष बची हुई सड़क को इसी प्रकार छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आम जनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सड़क का निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू करवाया जाए। जिससे कि ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत हो सके।

ह...