सहरसा, फरवरी 20 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के सलखुआ मुख्य बाजार की सड़क पर फुटपाथी दुकान सजने व ई रिक्सा से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। दिनोंदिन इ-रिवशा की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य बाजार की सड़क पर यत्र - तत्र ई-रिक्सा लगने से राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। नबालिग भी ई- रिक्सा लेकर फर्राटे भरते हैं, लेकिन, इनके संचालन में यातायात नियमों की अनदेखी होना आम राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। सलखुआ मुख्य बाजार में ई-रिक्सा लगाकर सवारी भरते हैं जिससे हर दिन जाम लगती है। मुख्य बाजार की सड़क और चौराहे की बात की बात की जाए तो से हर पांच मिनट के भीतर दर्ज़नो इ-रिक्शे से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे आवश्यक कार्य के लिए जा रहे लोगों को परेशानी होती है। इ- रिक्शा चालकों की वजह से सड़क ...