गौरीगंज, जुलाई 5 -- जगदीशपुर। कस्बा स्थित बस स्टॉप व शांति मार्केट के पास सड़क पर जलभराव होने से आने जाने वाले यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी सब देखते हुए लापरवाह बने हुए हैं। लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे स्थित बस स्टॉप व शांति मार्केट की सड़कों पर हुए जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही हे। स्थानीय निवासी राकेश सिंह, दशरथ, जय प्रकाश आदि ने बताया कि सड़क के किनारे बनी नालियों को दुकानदारों द्वारा पाट लेने के चलते घरों व बरसात का पानी सड़कों पर ही जमा रहता है। कुछ दिनों के बाद सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...