मधेपुरा, जुलाई 17 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। बभनगामा बाजार की सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके कारण बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है। सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। बाजार में सड़क के दोनों तरफ न तो नाला बनाया गया है और न हीं पानी निकासी की कोई व्यवस्था ही है। लिहाजा पानी सूखने तक लोगों को इसी नारकीय स्थिति में जीने की विवशता है। स्टेट हाइवे 91 के पास फतेहपुर मोड़ से लेकर संपूर्ण बभनगामा बाजार की पीचिंग और पीसीसी सड़क का कमोबेस यही हाल है। जगह-जगह सड़क का अतिक्रमण परेशानी को और बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। सड़क पर गड्ढे में जलजमाव की स्थिति कई दिनों तक बने रहने के कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ग्रामीण मनोज कुमार नायक, मनीष कुमार, मो. शहजाद, रूपक कुमार, ...