उन्नाव, अक्टूबर 12 -- मोहान। मोहान से मटेरिया बॉर्डर तक अनगिनत गड्ढे है। यहां पर राहगीरों का सफर मुश्किल भरा है। वाशिंदों ने कई बार मार्ग के दशा सुधारने के लिए मांगे उठाई पर किसी ने एक न सुनी अब हालात यह है, की सड़क चलने योग्य नही है। 10 किलोमीटर रास्ते मे दो सैकड़ा से अधिक गड्ढे है। लोगो का आरोप है कि मोहान से मलिहाबाद को जोड़ने वाले इस स्टेट हाइवे की लिंक सड़क पर किसी का ध्यान नही गया। जबकि धौरा गांव से मटेरिया तक 10 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण व नवीनीकरण हुआ था। लोगो का आरोप है, की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर कोई ध्यान आकर्षित नही किया। इसी वजह से अब यह मार्ग बदहाली का शिकार हो गया। ग्रामीण राहुल, अमन, अमिद और शिव कुमारे कहते है कि मोहान- मलिहाबाद मार्ग से निकला चिरियारी संपर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। बीबीपुर, चिरियार...