बगहा, जनवरी 11 -- बेतिया/चनपटिया, हिसं/नसं। चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गोसाई वार्ड-आठ निवासी रामेश्वर डोम के पुत्र दीपक डोम (28) की मौत शनिवार की देर शाम बाइक से सड़क पर गिरकर हो गई। घटना कैथवलिया-लौरिया मुख्य पथ में उत्तरवाहिनी के समीप की है। सीरिसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो सगे भाइयों में दीपक डोम की मौके पर ही मौत हो गयी। जीएमसीएच में उसके शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। वही गंभीर रूप से घायल भूषण डोम का जीएमसीएच बेतिया में इलाज चल रहा है। अस्पताल में मौजूद मृतक के पिता रामेश्वर डोम ने बताया कि शनिवार को दीपक की बहन प्रतिमा देवी का लौरिया अस्पताल में प्रसव हुआ था। जिसे देखने के लिए दोनों सगे भाई दीपक और भूषण लौरिया अस्पताल गए थे। वहां से दोनों देर शाम में बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच उत्तर...