किशनगंज, जून 3 -- पोठिया, निज संवाददाता। रविवार रात में हुई मूसलाधार बारिश से सोमवार की सुबह किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित तैयबपुर बाजार के समीप अचानक बीच सड़क पर विशाल पेड़ गिरने से दो राहगीर बाल-बाल बच गए। जिसे लेकर कुछ देर तक सड़क से दोनों ओर से आवाजाही बाधित हो गई। कुछ देर तक सड़क पर जाम लग गई। हालांकि महज आधे घंटे में ग्रामीणों व विद्युत विभाग के कर्मियों के सहयोग से पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करा दी गई। दरअसल रविवार रात को भारी बारिश के कारण सोमवार की सुबह पांच बजे अचानक एक पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया। गनीमत यह रही की दो राहगीर उस समय बच गए। पेड़ गिरने से महज कुछ मिनट पहले दो राहगीर उसी स्थान से गुजर रहे थे। इस दौरान पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्टेज के कवर लगे विद्युत तार को भी क्षति पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...