साहिबगंज, अगस्त 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के जेटके गांव का एक व्यक्ति की मौत सड़क पर गिरने से सर में चोट लगने से बुधवार रात को हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार जेटके गांव निवासी गंगा राम हांसदा (40) गांव से घुमकर घर आ रहा थाI अत्यधिक शराब पीने से चल नहीं पा रहा था। गंगा राम हांसदा का भतीजा हाथ पकड़ कर जबरन घर ले जाने लगा। गंगा राम पीसीसी सड़क पर सर के बल गिर गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां ईलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। घर आने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना मिलते हीं बोरियो पुलिस जेटके गांव जाकर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी पंकज बर्मा ने बताया कि मृतक शराब का सेवन करता थाI बुधवार को शराब की नशे में पीसीसी सड़क पर गिर गया। सर में अध्यधिक चोट लगने से उसकी मृत्यु...