साहिबगंज, अगस्त 8 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के जेटके गांव का एक व्यक्ति की मौत कथित रूप से सड़क पर गिरने से सर में चोट लगने से बुधवार की रात को हो गयी। जानकारी के अनुसार जेटके गांव के गंगा राम हांसदा (40) गांव से घुमकर घर आ रहा था। इसी दौरान पीसीसी सड़क पर सर के बल गिर गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले गया। इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...