मिर्जापुर, जून 21 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास ट्रक पर रस्सा बांधते समय चालक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। बस्ती जिले के सुनहा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश उड़ीसा से ट्रक में समान लेकर मुंबई जा रहा था। जैसे ही राजगढ़ थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास पहुंचा। तभी ट्रक पर बड़ी तिरपाल खुल गई। ट्रक रोककर तिरपाल बांधते समय रस्सी टूट जाने से चालक सड़क पर गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...