बेगुसराय, मई 16 -- गढ़हरा(बरौनी। बारो-गढ़हरा मुख्य सड़क पर इस भीषण गर्मी में भी सीमा विवाद को लेकर जल निकासी का प्रबंध आज तक नहीं हो पाया है। नगर परिषद बरौनी और बरौनी प्रखंड से जुड़े नगर परिषद बीहट के सीमा क्षेत्र में दो स्थलों पर बड़ा गड्ढा है। लेकिन विवाद को लेकर अर्द्धनिर्मित नाले का गंदा पानी इन गड्ढों में नहीं बहाया जा रहा है। इस कारण गंदा पानी मुख्य सड़क पर ही हमेशा फैला रहता है। इस कारण राहगीर और स्थानीय व्यवसायी परेशान रहते हैं। खासकर गढ़हरा से बारो बाजार जाने वाले लोग हमेशा सम्बंधित प्रतिनिधियों व अधिकारियों को कोसते नजर आते हैं। लोगों का मानना है कि मामले में जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी उदासीन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...