सहरसा, मई 20 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मक्का की कटाई जारी है। वहीं किसान मौसम के बिगड़ने से पहले मक्का फसल की कटाई कर उसे तैयार कर सुखाने में जुटे हुए हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा सलखुआ - सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के मोबारकपुर व कोपरिया गांव के मुख्य सड़क एनएच 95 के आधी सड़क पर मक्का सुखाते नजर आ रहे हैं। वहीं मक्का के बगल से पत्थल से घेराबन्दी कर देते हैं, जिससे हर वक्त वाहन चालकों को हादसे की आशंका लगी रहती है। मक्का का सीजन आते ही हर क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों के पक्की सड़कों पर कुछ किसानों द्वारा मक्के को सड़क के आधे से अधिक भाग में फैला कर सुखाया जा रहा है। जबकि इस मुख्य मार्ग से राहगीरों एवं अंचल व प्रखंड के पदाधिकारियों सहित थाना की गाड़ी प्रतिदिन आती जाती है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि स्थानीय ...