सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- ककरहवा। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के नंबर दो के टोला धनगढ़वा एसएसबी कैंप व पुलिस चौकी को जोड़ने वाली इंडो नेपाल डेवलपमेंट मार्ग पर कूड़ा घर बना है। यह कूड़ा घर बने लंबा समय हो गया है, लेकिन कचरे के नियत स्थान पर नहीं फेंका जा रहा है। कचरा सड़क पर फेंक दिया जा रहा है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है। इसी स्थान पर अन्नपूर्णा भवन होने से राशन लेने के लिए आने-जाने वाले उपभोक्ता भी खासा परेशान झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीडीओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रभारी एडीओ पंचायत, सचिव व प्रधान को निर्देशित किया गया है। अब कूड़ा कचरा हटाकर आरआरसी सेंटर में रखा जाएगा। इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...