लातेहार, दिसम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड मोड़ के पास आदिशक्ति महावीर मंदिर के सामने सड़क पर कई ऑटो खड़ी की जा रही है। आने जाने वाले वाहनों और लोगो को काफी परेशानी हो रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई लोगो ने नाराजगी जताते हुए बताया कि रोज 20 से 25 ऑटो वहां सड़क पर दोनो तरफ खड़ी की जाती है। रास्ता संकीर्ण हो जाता है। रैन बसेरा परिसर में यात्री वाहनों को खड़ी करनी है, लेकिन वहां खड़ी नही की जाती है। स्थानीय प्रशासन से कई बार सड़क पर खड़ी ऑटो को हटवाने का निवेदन किया गया, लेकिन इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है। एजेंट की मनमानी रवैये के आगे प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...