महोबा, नवम्बर 19 -- कुलपहाड़, संवाददाता। नगर के मिशन कंपाउंड का विवाद सड़क तक आ गया। चेयरमैन और उसकी सेकेट्री पत्नी ने जनरल मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने दखल देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने जांच कराने की बात कही है। मंगलवार को मिशन कंपाउंड के चेयरमैन अमरजीत सिंह और उसकी पत्नी सेकेट्री नीरू सिंह ने जनरल मैनेजर एन के वर्धन पर आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर सस्पेंड किया जिसका कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों को 15 दिन के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। सहमति से निर्णय लिया गया कि बोर्ड के फैसला तक संस्पेड आर्डर मान्य नहीं होगा। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने समझौता पर हस्ताक्षर किए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से साक्ष्य म...