पलामू, अगस्त 31 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले पाटन थाना क्षेत्र में पाटन - नावाजयपुर स्टेट हाइवे निर्माण साइट पर दीपउवा के पास रविवार की दोपहर में अपराधियों ने दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग घटना का अंजाम दिया है। थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने सड़क निर्माण साइट पर गोली चलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए अपराधियों के भागने के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के बीच दशहत का माहौल बन गया है। फिलहाल अभी सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...