झांसी, जनवरी 5 -- झांसी खजुराहो राष्ट्रीय मार्ग संख्या 39 पर स्थित ग्राम पंचायत भदरवारा के संबद्ध अटरान गांव से लेकर धायपुरा होते हुए बरुआमाफ तक प्रस्तावित डामरीकृत सड़क मार्ग के नव निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को साकार रूप देने के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु लोक निर्माण विभाग, झांसी प्रांतीय खंड द्वारा जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी, झांसी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि इस खंड का नव निर्माण कार्य शासन की नंबर एक प्राथमिकता में शामिल है। यह डामरीकृत सड़क मार्ग मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. रश्मि आर्य द्वारा प्रस्तावित किया गया है, जिसे प्राथमिकता क्रमांक-1 पर रखा गया है। पत्र में य...