हरदोई, जून 4 -- सवायजपुर। सेमरझाला से अलियापुर फरिगहना गांव को जाने वाली सड़क के निर्माण में गड़बड़ी के आरोप लगे हैंए। ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बन रही यह सड़क निर्माण के तुरंत बाद उखड़ने लगी है। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से उखाड़कर इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि यह बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही है। प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके मौर्य का कहना है कि किसी ने शिकायत नहीं की है। जानकारी कराएंगे। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...