बोकारो, मार्च 20 -- चंद्रपुरा। कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने डीसी बोकारो को पत्र देकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व डीएमएफटी से बनने वाली कई सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है तथा इसकी जांच की मांग की है। गिरि ने कहा है कि जरुवाटांड़ मोड़ से हिरक रोड आगरडीह वाया चंदनाबाद तक रोड़ की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। सड़क के दोनों तरफ मिट्टी की भराई कर समतल नहीं किया गया। तारानारी पंचायत के छोटबखरीडीह से हिरक रोड क्रशर वाया हिरघुटू होकर तथा तेलो से जरुवाटांड़ मोड़ वाया तारानारी होकर दो साल पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है। और इससे ग्रामीणों को परेशानी होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...