चाईबासा, अक्टूबर 8 -- बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम शारदा में बंदगांव कोंचाग मुख्य सड़क से ग्राम शारदा साधु बासा बड़े बुरु से बहा टोला तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुण्डा सोमा मुण्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जादोराय मुंडरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कोचांग से लेकर शारदा तक की स्थिति सड़क की बहुत ही दयनीय है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात के दिनों में चलना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। उन्होंने कहा सड़क बनने से चार गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा ताला टोली, बहाटोली, तुयु टोली ,जोनोडीह टोली के हजारों ग्रामीण उंक्त सड़क से लाभ पायेंगे। सारी समस्या सुनने के पश्च...