अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र में चल रह सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के जेई और कर्मी में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो कर्मी से अवर अभिनता की पिटाई कर दी। घायल अवर अभियंता रामचन्द (42 वर्ष) पुत्र कन्हई निवासी ध्यानपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद को उनके स्टाफ हंसमुख चौहान ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित से शिकायत मंगवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...