रामपुर, अगस्त 7 -- निर्माणधीन नया स्लाटर हाउस से ग्राम रफ़ातपुर की पुलिया तक दो सौ पचास मीटर सड़क का निर्माण नहर की पटरी पर कराये जाने की मांग की है। इस संबध में अपना दल एस के पूर्व जिला महासचिव ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र भेजा है। क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी को भेजे पत्र में अपना दल एस के पूर्व महासचिव, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अपना दल एस के मोहम्मद वकील एडवोकेट ने मांग की है कि नया स्लाटर हाउस से ग्राम रफातपुर की पुलिया तक दोसौ पचास मीटर की सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को सड़क पर हो रहें गहरे गहरे गड्डो से होकर न गुजरना पड़ेगा और उन्हें लाभ मिलेगा। क्योंकि इस मॉर्ग के निर्माण से ग्राम अल्लेपुर मुड़िया, नांगलिया, लाड़पुर बीवी, मुड़िया रसूलपुर, रामनगर लतीफपुर, धर्मपुर पश्चिमी, नयागांव, भूड़ा नगला, रफ़ातपुर आदि गांवों ...