सहारनपुर, नवम्बर 24 -- महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर ने सोमवार को महानगर के वार्ड संख्या 6 में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली एक सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा वार्ड संख्या 34 में एक सड़क का निर्माण पूरा होने पर उनका भी लोकार्पण किया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार व विधायक राजीव गुंबर ने वार्ड छह में एल्पाइन पब्लिक स्कूल वाली गली में सड़क निर्माण व नाला निर्माण का सड़क पर गेंती चलाकर शुभारंभ किया। वार्ड 34 में भी एक सड़क का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों ने महापौर व नगर विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार में महानगर में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि विकास की यह धारा लगातार यूं ही प्रवाहित होती रहेगी। नगर विधायक राजीव गुंबर ...