गिरडीह, जुलाई 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत रेहा मोड़ से बेन्ड्रो पुल तक आरईओ द्वारा हो रहे पीसीसी निर्माण का ग्रामीणों ने घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाकर विरोध जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी मापदंड के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि 6 इंच की जगह 3-4 इंच की ही मोटाई पीसीसी सड़क की रखी जा रही है। वहीं जैसे तैसे बरसात के मौसम में सड़क पर जमे कीचड़ में ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो घोर लापरवाही है। इससे सड़क की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जांच कर जेई की उपस्थिति में निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की। मौके पर अशोक यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। जेई मनीष कुमार ने कहा कि हमने सड़क ढलाई जाकर देखा है 6 इंच से कहीं कम ढलाई नहीं हो रही है।...