किशनगंज, जुलाई 4 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने बुधवार को मजकूरी पंचायत में एक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(अवशेष) अंतर्गत प्रखंड के मजकूरी पंचायत के सिंघाड़ी बिशनपुर रोड से जीवनपुर तक जाने वाली 551 मीटर पक्की सड़क के निर्माण 46 लाख 30 हजार रुपया से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण की मांग क्षेत्र के लोगों की काफी दिनों से थी, सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर मजकूरी पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉक्टर अंजार, मनोवर आलम, समीम आलम, अकरम आलम, अब्बास आमीन, कैसर आलम, नाज़िम आलम, बदिउज्जमा , नज़र आलम, जियाउर रहमान, मसूद आलम, वार्ड सदस्य अनीस , वार्ड सदस्य मनोवर आलम, तारिक आलम, पुर...