सहारनपुर, सितम्बर 24 -- स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा बुधवार को आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के सहयोग से वार्ड नंबर पांच सड़क दूधली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। 'स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर निगम के सफाई मित्रों एवं फोर्स के वालंटियर के साथ क्षेत्र के लोगों ने सड़क दूधली के एक मौहल्ले में साफ-सफाई की और अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। रैली को सम्बोधित करते हुए शिक्षक मेहताब अली व सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए उतनी ही आवश्यक है जितना जीवन जीने के लिए भोजन। तोमर ने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध आक्सीजन चाहते हैं तो हमें अपने आसपास का वातावरण और गांव-मौहल्ला भी साफ रखना होगा। अभियान के अंतर्गत लोगों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग देते के लिए...