जमशेदपुर, मई 5 -- नोवामुंडी।जेटेया थानांतर्गत दुधबिला मोड़ के पास रविवार मध्य रात्रि को अज्ञात बोलेरो के धक्के से पल्सर मोटरसाईकल सवार गंगा लागुरी(उम्र 16 वर्ष) और श्याम लागुरी(उम्र 17 वर्ष) की घटनास्थल में मौत हो गई।जबकि लालसिंह बंकिरा जख्मी होकर टीएमएच नोवामुंडी में इलाजरत है।तीनों पोखरपी गांव के रहने वाले हैं। मिली खबर के अनुसार गंगा लागुरी,श्याम लागुरी और लालसिंह बंकिरा तीनों एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकेसाई गांव गए थे।रात लगभग 12 बजे वे बाइक लेकर अपने गांव जाना छोड़कर दुधबिला गांव की ओर निकल गए।रास्ते मे अज्ञात बोलेरो के धक्के से गंगा लागुरी और श्याम लागुरी की घटनास्थल में मौत हो गई जबकि बाइक में बैठे लालसिंह बंकिरा समीप के खेत मे जा गिरा जिससे उसके हाथ और चेहरे में गंभीर चोट लगी है।दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर जेटेया प...